\"Writing.Com
*Magnify*
SPONSORED LINKS
Printed from https://www.writing.com/main/view_item/item_id/2301905-MAA
Item Icon
Rated: E · Other · Family · #2301905
Unconditional Love
खुद से पहले जो हमें संवारती है,
अपना सारा प्यार हम पर वारती है।
उंगली पकड़ कर चलना सिखाती है,
तो हाथ थाम कर लिखना भी।
गलतियों पर डांट लगाती है,
तो अच्छे बुरे का फ़र्क समझाती है।
हमारी थोड़ी सी तकलीफ देख जो खुद रो पड़ती है,
तो हंसते हंसते कई गम सह जाती है।
जिसके पास सारी समस्याओं का समाधान होता है,
गोद में जिसके सारा जहान होता है।
मम्मी भी बनती है तो पापा भी,
टीचर भी बनती है तो डॉक्टर भी।
हमारी खुशियों के लिए जो हम से भी लड़ जाती है,
तो हमें निखारने में खुद को ही भुल जाती है।
वो प्यार की मुरत है,
तो साहस की सूरत भी।
जिसके बिना एक पल जीना गंवारा नहीं,
मां जैसा अनमोल रिश्ता दूसरा कोई हमारा नहीं।।

© Copyright 2023 Kalpana (kalpana at Writing.Com). All rights reserved.
Writing.Com, its affiliates and syndicates have been granted non-exclusive rights to display this work.
Printed from https://www.writing.com/main/view_item/item_id/2301905-MAA