\"Writing.Com
*Magnify*
SPONSORED LINKS
Printed from https://www.writing.com/main/view_item/item_id/2036279-NASAs-JOURNEY-IN-SPACE
Item Icon
by GAUTAM Author IconMail Icon
Rated: E · Poetry · Other · #2036279
Description of universe through NASA.
नाँसा

ब॒हमाँन्ड में लाखों तारें हैं ।
न जाने कितने हम इन्हें जाने हैं ।
रोज़ नये खोज़े जाते हैं ।
पर पृथ्वि के जैसे नहीं मिल पाते हैं ।

नाँसा का अभियाँन चला ।
मंगल पर ज़िवन का पता चला ।
रोवर,प्रोब और उपग्रह लोंगो ने लाँन्च किया ।
तभी सबने अन्य ग्रहों को जान लिया ।

स्पेस स्टेशन तो घूमें जाये ।
पता लगाये नये रह्स्यों का ।
स्पेस फ़िल्ड में नाँसा है सबसे आगे ।
ज़िवन की खोज़ हर पिंन्ड पर ज़ागे ।

नाँसा ने क्यूरोसिटी ज़बसे छोड़ा ।
नयी तकनीकि से उसने सबको पिछे़ छोड़ा ।
केप कैनेव्रल से सैटेलाइट भरते उड़ान ।
ज़िवन की खोज़ में देते अपना योगदान ।
© Copyright 2015 GAUTAM (inventgautam at Writing.Com). All rights reserved.
Writing.Com, its affiliates and syndicates have been granted non-exclusive rights to display this work.
Printed from https://www.writing.com/main/view_item/item_id/2036279-NASAs-JOURNEY-IN-SPACE