\"Writing.Com
*Magnify*
SPONSORED LINKS
Printed from https://www.writing.com/main/view_item/item_id/2111753-
Item Icon
\"Reading Printer Friendly Page Tell A Friend
No ratings.
Rated: E · Poetry · Emotional · #2111753
About my mom
कभी में सोचता हूँ ये कर्ज कैसे चुकाऊंगा
सिर्फ सोचता हूँ अपने सपनों को लेके
तुम्हारे सपनों को सच कैसे कर पाऊँगा

तुमसे दूर जब जाऊगा तो निगाहें कैसे मिलेंगी?
तुमने तो जिंदगी को अपना कभी माना ही नही
इस जिंदगी को तुम्हारी ख्वाहिशें कैसे बनाऊँगा?

में क्या कर सकता था ये समझ नही थी मुझे
बहका में कभी ये खबर नही थी तुझे
हर गलती पर डांटा तुमने पर तब क्यों नही?
इतना भरोसा कर मुझ पर, तब रोका क्यों नही?

ये बिश्वास, ये भरोसा सिर्फ शब्द बन कर रह गए
कभी तुम्हारी ख़ामोशी एक प्रश्न बन कुछ कह गए
क्यों नही में समझ पाया तुम्हारे चेहरे की शिकन को?
भले तुम माफ़ कर दो पर खुद को कैसे कर पाउँगा?

अभी भी तुमने जिंदगी में हार नही मानी है
बेटे ने सिर्फ अपनी मंजिल पाने की ठानी है
फिर भी तुम खुश हो ये सब समझ कर
समझ नही आता ये माँ-बेटे की केसी कहानी है?

इस कहानी का क्या आंजाम होगा ये मुझे पता नही?
तुम्हारा बेटा अब सिर्फ तुम्हारा है, इसमें कोई गिला नही
शायद मेरी मंजिल को पाना तुम्हारी ख्वाहिशें पूरी कर दे
माँ तुम्हारी गोद में सो जाना भर, मेरे सपनों में हकीकत भर दे

जी रहा हूँ बहुत सपने और ख्वाहिशों को लिए
पर जिस दिन में सो जाऊँ, जब हमेशा के लिए
तब भी मुझे तुम अपनी गोद में सुला लेना

क्योंकि माँ

तुम्हारे आँचल की खुशबू मेरे मन से जाती नही
और उस से अच्छी नींद मुझे कहीं और आती नही।
© Copyright 2017 Shivom (shivomnasa at Writing.Com). All rights reserved.
Writing.Com, its affiliates and syndicates have been granted non-exclusive rights to display this work.
Printed from https://www.writing.com/main/view_item/item_id/2111753-